Vedant Samachar

500 रुपए से करें कमाई! ब्याज के साथ मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली ,04 अप्रैल 2025: निवेश के लिए मार्केट में कई तरह की स्कीम मौजूद है. लोग अपने-अपने बजट के हिसाब से उसमें निवेश करते हैं. वहीं छोटे निवेशकों के लिए जो कम पैसों से निवेश शुरू कर सकते हैं उनके लिए आज हम एक निवेश का बेहतर विकल्प बताने जा रहे हैं. कई लोग एफडी में निवेश करते हैं लेकिन उसमें आपको एक एकमुश्त बड़ी राशि जमा करनी पड़ती है. वहीं, रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश के लिए एक बेहतर ऑप्शन है इसमें आप एक छोटी रकम से भी सेविंग शुरू कर सकते हैं. ऐसे निवेशक जो नियमित बचत करके एक फंड तैयार करना चाहते हैं, उन्हें आरडी के फायदे के बारे में जरूर जानना चाहिए.

बचत की आदत
आरडी में निवेश की शुरुआत करने से निवेशकों को हर महीने बचत करने की आदत हो जाती है. ऐसे में आप हर महीने इसमें बचत कर सकते हैं और भविष्य में एक अच्छी सेविंग कर सकते हैं.

छोटी राशि से करें शुरुआत
आपको एफडी के लिए एक एकमुश्त राशि की जरूरत होती है, लेकिन आरडी में ऐसा नहीं है. निवेश के इस ऑप्शन में केवल आप 500 रुपए या फिर उससे भी कम से शुरू कर सकते हैं.

निवेश बढ़ाने का ऑप्शन
इस ऑप्शन में निवेशकों को अपनी सुविधा अनुसार जमा करने की सुविधा मिलती है. अगर निवेशक की आय में बढ़ोतरी हो रही है तो वह अपनी आरडी की राशि भी बढ़ा सकता है. आपको एफडी में ये ऑप्शन नहीं मिलता है.

कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का प्रॉफिट
पोस्ट ऑफिस या बैंकों के द्वारा रिकरिंग डिपॉजिट पर आमतौर पर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का लाभ मिलता है. आसान भाषा में बताए तो निवेशकों द्वारा जमा की गई मूल राशि के साथ-साथ उन्हें ब्याज पर भी ब्याज मिलता है.

रिकरिंग डिपॉजिटपर लोन की सुविधा
कुछ बैंकों के द्वारा रिकरिंग डिपॉजिट पर लोन लेने की सुविधा मिलती है, ताकि निवेशकों को जरूरत पड़ने पर बिना आरडी तोड़े उन्हें पैसा दिया जा सके.

Share This Article