Vedant Samachar

महू में चैंपियंस ट्रॉफी जश्न के दौरान हिंसा, पेट्रोल बम फेंके, दुकानें भी जलाई, पुलिस…

Vedant Samachar
2 Min Read

भोपाल,10 मार्च 2025: इंदौर के नजदीकी शहर महू में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार रात भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जुलूस निकाल रहे लोगों पर अचानक पथराव हुआ, जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। सोमवार सुबह तक स्थिति नियंत्रण में आ सकी।

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे जुलूस जामा मस्जिद क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया, जो मानक चौक, पत्ती बाजार, और सब्जी मार्केट तक फैल गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग हथियारों के साथ पत्थर फेंकते नजर आए। गुस्साए उपद्रवियों ने दुकानों, वाहनों में आग लगा दी और पेट्रोल बम भी फेंके। इस हिंसा में 2 घर, 4 दुकानें और एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया। कलेक्टर आशीष सिंह और एएसपी रूपेश द्विवेदी रातभर मौके पर डटे रहे। एएसपी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन नुकसान का आकलन जारी है। शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भी बुलाया गया। इलाके में तनाव बरकरार है, लेकिन पुलिस सतर्कता से निगरानी कर रही है।

Share This Article