Vedant Samachar

ड्राइवर ने 10 लाख की फिरौती देने से किया मना, बेटे की बेरहमी से हुई हत्या

Vedant Samachar
2 Min Read

दिल्ली,26 मार्च 2025। दिल्ली के मिलन विहार इलाके में रहने वाले 15 साल के वैभव उर्फ कन्नू के लापता होने व हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वैभव 9वीं कक्षा का छात्र था और मुखर्जी नगर में पढ़ाई करता था। उसके पिता विकास गर्ग पेशे से ड्राइवर हैं। 23 मार्च से वैभव के गायब होने की सूचना मिलने के बाद 24 मार्च को वजीराबाद थाने में एक पीसीआर कॉल आई। इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की।

जांच में पता चला कि वैभव को आखिरी बार 23 मार्च को झड़ौदा पुश्ता रोड पर तीन लड़कों के साथ बाइक पर देखा गया था। इन लड़कों की उम्र 16 से 17 साल के बीच है। सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इन लड़कों ने 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए वैभव का अपहरण किया और उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने बताया कि 23 मार्च को वे वैभव को बाइक पर घूमने के बहाने अपने साथ ले गए। इसके बाद वे उसे भलस्वा झील के पास एक सुनसान जंगली इलाके में ले गए और चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव को वहीं फेंक दिया और वहां से भाग गए। अगले दिन, 24 मार्च को, उन्होंने वैभव के सिम से उसके पिता को फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने 25 मार्च को आरोपियों की निशानदेही पर भलस्वा झील के पास से वैभव का शव बरामद कर लिया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने तीनों नाबालिगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला नाबालिगों द्वारा की गई संगीन वारदात का गंभीर उदाहरण है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन लड़कों ने इस खौफनाक योजना को कैसे अंजाम दिया।

Share This Article