रायगढ़,16अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लकड़ी से भरा एक माजदा वाहन पलट गया। इससे वाहन के इंजन में दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई और खलासी घायल हो गया। घटना कापू थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली थाना क्षेत्र के खर्रीपारा का रहने वाला मनोज गंर्धव (39) और खलासी शुभम (26) रविवार को माजदा वाहन में बेमेतरा से गुड़ लेकर पत्थलगांव आया था।
जहां गुड़ को खाली करने के बाद किलकिला के पास किसी गांव से सेमर का लकड़ी लोड किया। इसके बाद मंगलवार रात माजदा वाहन में लोड सेमर लकड़ी को लेकर रायपुर जा रहा था। तभी देर रात माड़वाताल घाट के पास तेज रफ्तार माजदा वाहन बेकाबू हो गई और घाट के नीचे गिर गई। इससे वाहन के इंजन में दबने से चालक मनोज गंर्धव की मौके पर मौत हो गई।

सुबह क्रेन से वाहन और लकड़ी को उठाया गया
रात में जब आने-जाने वाले लोगों ने दुर्घटना को देखा, तो मामले की सूचना कापू पुलिस को दी गई। जहां रात में घाटी और जंगल होने की वजह से उन्हें निकालना मुश्किल हो गया। सुबह क्रेन और अन्य माध्यम से लकड़ी और वाहन को निकाला गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
रायपुर जा रहा था वाहन
कापू थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि सेमर का लकड़ी लोड कर माजदा वाहन रायपुर जा रहा था। गाड़ी के कागजात देखे गए, खलासी के पास लकड़ी के दस्तावेज थे। वाहन अनियंत्रित होकर घाट में गिर गई। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।