कोरबा, 16 मई (वेदांत समाचार)। दीपका के बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इंडस पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया। अनवरत 20 दिनों तक जारी समर कैंप का समापन भी शानदार हुआ। प्राचार्य महोदय के करकमलों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात स्कूल परिसर में समर कैंप के विविध कलाओं का अलग-अलग स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।विभिन्न समूहों में समर कैंप के अलग-अलग विधा जैसे-सेल्फ डिफेंस; डांस; म्यूजिक; आर्ट एण्ड क्राफ्ट;स्पोर्टस एण्ड फन ,स्पोकेन इंग्लिश,पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट,पॉटरी,वेब डिजाइनिंग,टेक्सटाइल डिजाइनिंग, स्विमिंग आदि का प्रषिक्षण दिया जा रहा था। समर कैंप के समापन समारोह में प्रषिक्षार्थियों की भारी तादाद से उनका उत्साह इस बात का गवाह था कि वे कितने उत्साहित थे।समर कैंप में आईपीएस-दीपका सहित आस-पास के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे थे,जिनमें सेंट थामस; डीएव्ही; सर्वमंगला विद्यालय ;सीपीएस इत्यादि प्रमुख रुप से शामिल हैं।


समर कैंप के समापन समारोह में ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों ने भी अपनी कलाबाकियों का प्रदर्शन किया। सिंगिंग एक्टिविटी में शामिल विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीतों के माध्यम से सबका मनोरंजन किया। डांस एक्टिविटी में शामिल विद्यार्थियों ने डांस टीचर हरि सारथी एवं महेश सर के साथ शानदार नृत्य किया। बच्चों द्वारा पॉटरी एक्टिविटी के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न कलाकृतियों की भी प्रदर्शनी देखते ही बनती थी ।साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी के अंतर्गत विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियां बनाई थी। सभी कलाकृतियों की प्रदर्शनी विद्यालय परिसर में लगाई गई थी। समापन समारोह में आगंतुक सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य महोदय डॉ संजय गुप्ता,विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी श्री सब्यसाची सरकार सर एवं प्राइमरी एवं प्राइमरी की शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती सोमा सरकार के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि समर कैंप में बच्चों के समय का सदुपयोग होता है साथ ही बच्चों को सीखने का अवसर भी मिलता हैै। बच्चों का ध्यान इधर-उधर न भटक कर हमेशा कुछ नया सीखने को आतुर रहता है और समर कैंप से हम बच्चों के समय का सही उपयोग कर उन्हें विभिन्न प्रकार की विधाओं का प्रषिक्षण देकर सही और सकारात्मक पहल करतें हैं और मुझे यह कहते हुए अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है कि इस दिषा में हमारे दीपका क्षेत्र के नवोदित एवं प्रतिष्ठित स्कूल आईपीएस-दीपका का प्रयास सराहनीय व प्रसंषनीय है।
हमारा एकमात्र उद्देष्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना व सामने लाना है एवं उनके समय का सदुपयोग कर उनमें जीवन कौषल का विकास करना है।हमारा उद्देष्य बच्चों का ध्यान एकाग्र कर उन्हें उनकी खुद की काबिलियत से रुबरु कराना है।अधिकांष बच्चों को अपनी काबिलियत का अंदाजा नहीं होता क्योंकि उन्हें सही अवसर नहीं मिलता।हम लगातार यही कोशिशकरते हैं कि बच्चा स्वयं की काबिलियत को पहचानकर उस दिशा में आगे बढ़े और सफल हो इसीलिए समर कैंप में हमने अलग-अलग समूह व स्तर को ध्यान में रखते हुए खेलों एवं अन्य प्रषिक्षणों को विभाजित किया है ताकि सबको अपनी रुचि के अनुसार बराबर मौका मिले।