खैरागढ़,15अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। इंदिरा कला संगीत विवि की नई कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद कुलपति डा लवली शर्मा ने कहा कि संगीत विवि को नेक ग्रेड में मिले सी ग्रेड को ए ग्रेड करना पहली प्राथमिकता होगी। पत्रकारों से चर्चा में डा शर्मा ने कहा कि वे केवल यहाँ काम करने आई है। अन्य जगहों पर काम करने के बाद संगीत और कला के तीर्थ संगीत विवि में कुलपति के रूप में कार्य करना बडे़ समान की बात है। डा शर्मा ने अच्छा कार्य करने का समान मिला इसे बरकरार रखा जाएगा। संगीत विवि के बढ़ावे को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना ही उददेश्य है। संगीत विवि में भ्रष्टाचार और गडबड़ी के मामले में सीधा रूख रखते डा शर्मा ने कहा कि अब गलत नही होने दिया जाएगा। अच्छे कार्यो पर पूरा प्रोत्साहन मिलेगा । संगीत विवि को उनके रहते ए प्लस ग्रेड मिल सके इसके लिए आज से ही कार्य शुरू होगा।
छात्रावासों के लिए समय सीमा लागू होगी
संगीत विवि स्थित छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के बाहर निकलने और समय बेसमय घुमने के मामले पर डॉ. शर्मा ने स्पष्ट कहा कि सभी जगह नियमों का पालन कराया जाएगा। ऐसे मामलों में गंभीरता बरती जाएगी। ताकि किसी प्रकार की शिकायते नही आ पाए। डा शर्मा ने कहा कि संगीत विवि में जिस क्षेत्र में कमजोरी है। उसे दूर किया जाएगा। खैरागढ़ महोत्सव को लेकर भी डॉ. शर्मा ने इसे बेहतर बनाने हर साल आयोजन करने भारतीय संगीत और कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान करने की बात कही। संगीत विवि में कूछ विशेष प्रयोजन करने के सवाल पर कुलपति डा शर्मा ने कहा कि यहाँ छात्रों के मन से डर निकालकर उन्हे मंच पर प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार करना पहली प्राथमिकता है। छात्रों को इसके लिए तैयार किया जाएगा।
रिसर्च की क्वालिटी को बेहतर बनाया जाएगा
संगीत विवि कुलपति डा लवली शर्मा ने कहा कि संगीत विवि में रिसर्च की क्वालिटी को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार के कई मुददे उन तक आए है। ऐसे मामलों की फाइले भी मंगाई गई है। जहाँ गलत हुआ होगा उसकी जांच कराकर ऐसे मामलों में रोक लगाने प्रयास होगा। गलत कार्य बर्दाश्त नही किया जाएगा। संगीत विवि के वेबसाइड पर अपडेट की कमी और भर्ती सहित अन्य प्रक्रिया की जानकारी आसानी से नही मिलने के सवाल पर डॉ. शर्मा ने कहा कि वेबसाइट सहित अन्य सोशल मीडिया साइड को बेहतर बनाकर मजबूत किया जाएगा बेहतर जानकारी आसानी से जरूरतमंदों को मिल सके ऐसा सिस्टम काम करेगा। प्रवेश के दौरान छात्रों की कम सीटों और ज्यादा आवेदन आने के सवाल पर डॉ. शर्मा ने कहा कि विभिन्न संकायों में छात्रों की सीट संख्या बढ़ाने प्रयास करेंगे ताकि अधिक से अधिक छात्र यहाँ पढ़ाई कर संगीत शिक्षा ग्रहण कर सके।