Vedant Samachar

डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किया रिसर्च पेपर

Vedant Samachar
1 Min Read

पुणे, महाराष्ट्र,26 अप्रैल 2025 : डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने 7वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में अपना रिसर्च पेपर “छत्तीसगढ़ का मदकूद्वीप: पुरातत्वीय धरोहर एवं धार्मिक आस्था का केंद्र” प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन का आयोजन डेक्कन कॉलेज पुणे में किया गया था।

डॉ. चंद्राकर ने अपने शोध पत्र में मदकूद्वीप के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मदकूद्वीप एक महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध है।

सम्मेलन में देश भर से आए विषय विशेषज्ञों, कुलपतियों, प्राध्यापकों और विद्वानों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. चंद्राकर ने देश भर के इतिहासकारों और पुरातत्वविदों को मदकूद्वीप आने का आमंत्रण दिया।

सम्मेलन में आईसीएसएसआर के चेयरमैन धनंजय सिंह, कुलपति उड़ीसा राजकुमार भाटिया, एडीएन बाजपेयी, कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर जोशी डेक्कन कॉलेज, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार अर्थशास्त्री दिल्ली विश्वविद्यालय, सदानंद मोरे दर्शन शास्त्र के प्रोफेसर सहित कई विद्वानों ने भाग लिया।

Share This Article