डीपीएस एनटीपीसी कोरबा में कक्षा प्रेप-II के विद्यार्थियों का भव्य दीक्षांत समारोह संपन्न

कोरबा, 29 मार्च: दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी कोरबा में कक्षा प्रेप-II के विद्यार्थियों का भव्य दीक्षांत समारोह विद्यालय के ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी कोरबा) एवं प्रो-वाइस चेयरमैन, प्रबंध समिति, डीपीएस एनटीपीसी कोरबा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रोली खन्ना, अध्यक्षा (मैत्री महिला समिति), एनटीपीसी कोरबा ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।

समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई, जिसके उपरांत मुख्य अतिथियों एवं प्राचार्य श्री सतीश शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। श्री शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

इस अवसर पर अभिभावकों ने भी पूरे जोश और उमंग के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विशेष रूप से, राधा-कृष्ण थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

समारोह का समापन मुख्य अध्यापिका श्रीमती सिंधु खंडेलवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। दीक्षांत प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी अब कक्षा 1 में प्रवेश कर अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करेंगे।