Vedant Samachar

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया

Vedant Samachar
1 Min Read

वाशिंगटन,03 अप्रैल 2025 । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा कर दी है। उन्होंने सबसे पहले सभी तरह के विदेशी वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है। इसके बाद उन्होंने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ट्रंप ने संवाददाताओं के सामने इसका ऐलान किया है।

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि आज का दिन अमेरिकी उद्योग जगत के पुनर्जन्म का दिन है। ट्रंप ने चीन 34 प्रतिशत, यूरोपीय संघ (EU) पर 20 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 प्रतिशत, जापान पर 24 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत, ब्रिटेन पर 10 प्रतिशत, थाईलैंड पर 36 प्रतिशत और स्विट्जरलैंड पर 31 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि टैरिफ दर की गणना अमेरिकी वस्तुओं पर किसी देश द्वारा लगाए गए संचयी टैरिफ, जिसमें गैर-मौद्रिक बाधाएं भी शामिल हैं, के आधार पर की गई है।

Share This Article