Vedant Samachar

Donald Trump का दावा… हमास के कब्जे में अब केवल 21 बंधक बचे जीवित, 3 और की मौत

Vedant Samachar
2 Min Read

वाशिंगटन,07 मई 2025: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए दावा किया है कि गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के कब्जे में अब केवल 21 बंधक ही जीवित हैं। उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में तीन और बंधकों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जिससे यह संख्या और कम हो गई है।

केवल 21 बंधक जीवित बचे

ट्रंप ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “आज की स्थिति में केवल 21 बंधक जीवित बचे हैं। पहले यह संख्या 24 मानी जा रही थी, लेकिन अब तीन और बंधकों की मौत हो चुकी है।” उन्होंने इन बंधकों की पहचान उजागर नहीं की और यह भी स्पष्ट नहीं किया कि इस जानकारी का स्रोत क्या है या किस आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया।

हमास के हमले के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक अगवा

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमास के हमले के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों को अगवा किया गया था। इन बंधकों में अमेरिकी नागरिक एडन एलेक्जेंडर भी शामिल हैं, जिनके जीवित होने की अब भी उम्मीद की जा रही है। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि हमास के पास कई अन्य अमेरिकी नागरिकों के शव भी हैं।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमास और इजराइल के बीच जारी संघर्ष को समाप्त करने और बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए कूटनीतिक प्रयासों को तेज कर रहा है। हालांकि ट्रंप का यह दावा आधिकारिक रूप से किसी सरकारी एजेंसी द्वारा अभी तक पुष्टि नहीं किया गया है। इस बयान से बंधकों के परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। वे अब भी अपने प्रियजनों की सलामती और सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने भी सभी पक्षों से अपील की है कि बंधकों को मानवीय आधार पर तुरंत रिहा किया जाए।

Share This Article