जनता को कराया सुशासन तिहार का फार्म उपलब्ध
कोरबा,10अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : करतला विकासखंड की ग्राम पंचायत रोगदा (नवलपुर) मे अपने जनपद क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच पहुंचे जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष मनोज झा लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क किया जिसमें ग्रामीणों द्वारा उनको कई समस्याएं बतलाई गई जिसमे ग्राम पंचायत रोगदा के आश्रित ग्राम नवलपुर मैं तीन वर्षों से ग्रामीणों द्वारा रोजगार गारंटी के तहत कार्य किया गया था जिसकी राशि उनको प्राप्त नहीं हुई थी इसकी शिकायत जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा को की गई ग्रामीणों ने बताया कि 30 से अधिक लोगों की रोजगार गारंटी की राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है झा जी द्वारा इसका त्वरित निराकरण करते मौके पर ही चंद्रा पीओ रोजगार विभाग करतला को इसकी जानकारी दी गई तथा रोजगार सहायक को बुलाकर इस शिकायत की जानकारी मांगी जिसका निराकरण करते हुए रोजगार सहायक ने कहा कि कई खातों में आधार सिडिंग ना होने के कारण रुकी है। जिस पर जनपद उपाध्यक्ष जी द्वारा तुरंत समस्या का निराकरण हेतु कहा गया, तथा ग्राम रोगदा मे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा चलाये जा सुशासन तिहार लोगों के बीच पूरी मात्रा में शिकायत/मांग का फॉर्म मिल पा रहा था जिसके लिए जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा जी द्वारा फार्म अपने तरफ उपलब्ध कराया गया जिसके लिए ग्राम वासियों द्वारा मनोज झा जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया मौके पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि साव सिंह गुरूजी, उप सरपंच नरेंद्र कुमार,संजू वैष्णव,तुलसी रात्रे एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे
