Vedant Samachar

KORBA NEWS:SECL दीपका मेगाप्रोजेक्ट अंतर्गत जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक सम्पन्न

Vedant Samachar
2 Min Read

0.काफी समय से लंबित बैठक में ग्रामीणों एवं कोरबा जिला शासन के अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण चर्चा

कोरबा,04 मई 2025(वेदांत समाचार) । कलेक्टर कार्यालय कोरबा में जिला कलेक्टर अजित बसंत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बहुलम्बित बैठक वृहद चर्चा सोहार्दपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक आयोजित कर सम्पन्न की गई।

बैठक में राज्य-शासन के अनुविभागीय अधिकारी (रा.), पाली श्रीमती सीमा पात्रे, दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (संचालन) पी. मुखर्जी, विष्णु पैकरा, तहसीलदार हरदीबाजार, नोडल अधिकारी (भू -राजस्व), दीपका क्षेत्र के भू-राजस्व विभाग के कर्मचारी, एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के भू-राजस्व के अधिकारीगण, ग्राम सरपंच हरदी बाजार, जनपद सदस्य, पंच एवं ग्राम हरदीबाजार के ग्रामीणों के संग इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री प्रेमचंद पटेल एवं भूतपूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने भी हिस्सा लिया।

इस बैठक में रोजगार हेतु घटते क्रम की पद्धति से ग्राम हरदीबाजार के भू-विस्थापित/ खातेदार द्वारा सहमति जताई गई । बसाहट हेतु ग्राम दर्री/उतरदा में पुनर्वास स्थल का चयन किया गया जहाँ सर्वसुविधा युक्त मॉडल पुनर्वास स्थल बनाया जाएगा।

बैठक में कोल इंडिया की पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना पॉलिसी 2012 तथा आदर्श पुनर्वास नीति छत्तीसगढ़ 2007 के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा कर कोल इंडिया की पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना पॉलिसी 2012 पर ग्राम हरदीबाजार के भू-विस्थापित/ खातेदार द्वारा सहमति जताई गई।

सीएमडी हरीश दुहन के नेतृत्व में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सभी परियोजनाओं विशेषकर मेगाप्रोजेक्ट्स में राज्य एवं जिला शासन के साथ समन्वय स्थापित कर भू-अधिग्रहण एवं पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन में तेज़ी लाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि क्षमता अनुरूप कोयला उत्पादन हो सके।

Share This Article