डिल्मा को फिर से चुना गया ब्रिक्स विकास बैंक का प्रमुख

ब्यूनस आयर्स,24मार्च 2025 । डिल्मा रूसेफ ने घोषणा की कि उन्हें ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक का प्रमुख फिर से चुना गया है। रूसेफ ने कहा, मुझे फिर से चुना गया है, बोर्ड ने सर्वसम्मति से इसे मंजूरी दे दी है। कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूस ने ब्राज़ील की अध्यक्षता और बैंक के अध्यक्ष रूसेफ के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।