Vedant Samachar

दिग्वेश राठी हुए बैन, अभिषेक शर्मा से लड़ाई पर बड़ी कार्रवाई, नहीं खेल पाएंगे इतने IPL मैच

Vedant samachar
3 Min Read

मुंबई,20मई 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खबर अच्छी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसके एक अहम खिलाड़ी दिग्वेश राठी सस्पेंड हो गए हैं. स्पिनर राठी को अभिषेक शर्मा से लड़ाई करने के चलते सस्पेंशन का सामना करना पड़ा है. दोनों के बीच ये लड़ाई 19 मई को लखनऊ में हुए LSG और SRH के मुकाबले के दौरान हुई थी. हालांकि, उसके बाद अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद दिग्वेश राठी से अपने सुलह की बात कह दी थी. मगर मैदान पर जो कुछ भी हुआ वो मैच रेफरी की नजर में और आईपीएल नियमों के तहत सही नहीं रहने की वजह से दिग्वेश राठी को कार्रवाई का सामना करना पड़ा.

दिग्वेश राठी पर लगा बैन
IPL की ओर से बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई, जिसमें कहा गया कि ये तीसरी बार है जब दिग्वेश राठी को इस सीजन में लेवल 1 का दोषी पाया गया है. तीसरी बार दोषी पाए जाने के चलते उनके अब 5 डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं, जिसके चलते उन पर बैन लगा है. IPL 2025 में LSG के दिग्वेश राठी को पहली बार 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स से मामले में लेवल 1 का दोषी पाया गया था. उसके बाद 4 अप्रैल 2025 को दूसरी बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वो लेवल 1 के तहत दोषी पाए गए थे.

राठी पर बैन, कितने मैच नहीं खेलेंगे?
इस सीजन में 5 डिमेरिट पॉइंट मिलने का मतलब है कि उन पर 1 मैच का बैन लगा है. मतलब ये कि वो अब 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में LSG की ओर से नहीं खेल पाएंगे.

कब हुई थी लड़ाई?
मैच के दौरान दिग्वेश की लड़ाई अभिषेक शर्मा से उस वक्त हुई, जब उन्होंने उनका विकेट लिया. विकेट लेने के बाद राठी ने अपने चिरपरचित अंदाज में नोटबुक सेलिब्रेशन किया. और अभिषेक शर्मा को मैदान से बाहर जाने का इशारा भी किया. उसी पर अभिषेक शर्मा भड़क गए और दोनों भिड़ गए. दोनों को करीब आता देखकर अंपायर ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया.

अभिषेक शर्मा की मैच फीस कटी
लड़ाई को लेकर दिग्वेश राठी पर जहां बैन लगा वहीं अभिषेक शर्मा की पहली गलती को देखते हुए उनके मैच फीस में सिर्फ 25 फीसद की कटौती की गई.

Share This Article