IPL में 2029 तक खेलेंगे धोनी? CSK के साथी क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली ,20 मार्च 2025: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा. आईपीएल 2023 के सीजन के बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी छोड़ दी थी. इससे लगने लगा था कि 2024 उनका आखिरी सीजन होगा. लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए इस साल भी खेलने का फैसला लिया. अब फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स यही अनुमान लगा रहे हैं कि वह इस टूर्नामेंट से कब संन्यास लेंगे. हालांकि, अब सीएसके के उनके साथी क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने उनके खेलने को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उनका मानना है कि धोनी 2029 तक भी खेल सकते हैं.

2029 तक खेलेंगे धोनी?

धोनी के साथ खेलने वाले ज्यादातर क्रिकेटर आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. अब उन पर ही सबकी नजरें टिकी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी सीजन शुरू होने से पहले यही बात चल रही है कि क्या यह धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है? खुद धोनी ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके साथी उथप्पा ने इसका जवाब दिया है.

जियोहॉटस्टार के शो में उन्होंने कहा कि, ‘अगर आपके पास स्किल्स हैं और आपके अंदर जुनून है, तो मुझे नहीं लगता कि किसी को रोकना चाहिए। अगर वह इस सीजन के बाद रिटायर हो जाते हैं, तो मुझे हैरानी नहीं होगी। लेकिन अगर वह अगले 4 सीजन खेल जाते हैं, तो भी मुझे हैरानी नहीं होगी.’ हालांकि, धोनी ने अभी अपने संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है.

पहले जैसी नहीं रही धोनी की फिटनेस

उथप्पा के इस बयान ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि धोनी की फिटनेस पहले जैसी नहीं रही. पिछले दो सीजन में उन्होंने सिर्फ 130 गेंदों का सामना किया है. वहीं आईपीएल 2024 में खेलने के लिए उन्हें घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी. टूर्नामेंट के दौरान वह रन दौड़ने में संघर्ष करते हुए भी नजर आए थे. हालांकि, इन सभी परेशानियों के बावजूद उन्होंने पूरे सीजन में विकेटकीपिंग की थी. इसलिए उथप्पा का मानना है कि धोनी के दिमाग में क्या चल रहा है, उसे कोई नहीं पढ़ सकता है. हर चीज को करने का उनका अपना तरीका है, जिसमें वह सफल रहते हैं.

तैयारी में जुटे धोनी

22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हो रही है. वहीं 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. इस मैच के लिए धोनी ने तैयारी शुरू कर दी है. 43 साल के धोनी 10 महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर खेलने के लिए उतरने वाले हैं. हाल ही में वो ट्रेनिंग सेशन के दौरान बड़े शॉट्स की प्रैक्टिस करते नजर आए.