धोनी 10 ओवर तक बैटिंग नहीं कर सकते तो खेल क्यों रहे हैं, जानिए वजह

नई दिल्ली ,31 मार्च 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने पिछले दो मैच गंवा दिए हैं. पहला मैच उसने जीता था लेकिन उसके बाद लगातार दो हार ने फैंस को निराश कर दिया है. चेन्नई की इस हार के बीच हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक ऐसा बयान दे दिया है जो लोगों को हैरान कर रहा है. फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी अपने पांव की चोट की वजह से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर सकते. वो 10 ओवर से ज्यादा नहीं खेल सकते. फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी के घुटने पहले जैसे नहीं है. वो पूरी ताकत के साथ 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते. अब अगर कोई और खिलाड़ी धोनी की हालत में हो तो उसे मैच खिलाना तो छोड़िए टीम में भी ना रखा जाए, तो सवाल ये है कि आखिर क्यों चेन्नई सुपरकिंग्स उनके पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद उन्हें मौका दे रही है. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह.

धोनी हैं चेन्नई के लीडर


भले ही ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं लेकिन ये बात किसी से छिपी नहीं है कि चेन्नई की लीडरशिप धोनी के हाथों में ही है. मैदान हो या उसके बाहर हर बड़ा फैसला धोनी से पूछकर ही लिया जाता है. बस उनकी यही ताकत उन्हें हर मैच में उतारने के लिए काफी है.

धोनी लाते हैं पैसा


चेन्नई सुपरकिंग्स का सबसे बड़ा नाम और फेस धोनी ही हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स का मतलब धोनी ही है. फैंस हजारों की संख्या में स्टेडियम पहुंचते हैं और इसकी वजह हैं धोनी. धोनी का चेहरा और उनकी शख्सियत की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स को काफी आर्थिक फायदा होता है और ये भी वजह है कि लगभग 44 साल के होने के बावजूद धोनी मैदान में उतर रहे हैं.

सोशल मीडिया के किंग


धोनी भले ही खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते लेकिन जब चेन्नई की टीम उनका एक वीडियो या फोटो इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करती है तो क्या होता है ये आप ही जानते हैं. धोनी की वजह से ही चेन्नई ने सोशल मीडिया की पिच पर भी झंडे गाड़े हुए हैं. ऐसे में साफ है जो खिलाड़ी आपके लिए नाम और पैसा दोनों लाता हो उसे कोई टीम क्यों ही बाहर करेगी. हालांकि इससे कहीं ना कहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को ही नुकसान हो रहा है.