रायपुर, 22 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (PHQ) में अब हर शनिवार को भी कामकाज होगा। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने विभाग के कार्यों में तेजी लाने और लंबित फाइलों के निपटारे के लिए शनिवार की छुट्टी को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। इस आदेश के तहत अब सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, शाखा प्रभारी और AIG रैंक के अधिकारी हर शनिवार नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
आदेश अतिरिक्त DGP (प्रशासन) द्वारा जारी किया गया है, जिसमें DGP के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि अब सभी ADG को अपनी-अपनी शाखाओं में हर शनिवार अनिवार्य रूप से मौजूद रहना होगा। इसी तरह अन्य शाखा प्रभारी और AIG स्तर के अधिकारियों को भी कार्य दिवस के रूप में शनिवार को दफ्तर में उपस्थित रहना होगा।

इस सख्त फैसले का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि विभागीय कार्यों में देरी ना हो और महत्वपूर्ण निर्णयों और फाइलों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। PHQ में कई मामलों के लंबित रहने और कार्यों की धीमी प्रगति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। फैसले के बाद अब PHQ में पूरे सप्ताह सुचारू रूप से कामकाज जारी रहेगा, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ने की उम्मीद है।