Vedant Samachar

पहलगाम आतंकी हमले के बाद DGCA का ऐलान, ‘नहीं बढ़ेंगे फ्लाइट टिकट के दाम, कैंसिलेशन चार्ज भी होगा माफ’

Lalima Shukla
1 Min Read

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद जिससे 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने देशभर की एयरलाइनों को तुरंत एक्शन लेने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

इस आदेश का मुख्य मकसद है श्रीनगर में फंसे हजारों पर्यटकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालना और उन्हें राहत देना है. इस कड़ी में DGCA ने एयरलाइंस ऐलान किया है कि cancellation और rescheduling चार्ज को माफ किया जाएगा. इसके अलावा फ्लाइट टिकटों के दाम को नहीं बढ़ाया जाएगा.

DGCA ने 23 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि पहलगाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद पर्यटकों की अपने घरों को लौटने की ओर भारी और अप्रत्याशित मांग देखी जा रही है. इस पर DGCA ने एयरलाइनों से आग्रह किया है कि वे तुरंत प्रभाव से श्रीनगर से देशभर के गंतव्यों के लिए उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी करें.

Share This Article