कोरिया,23मई 2025(वेदांत समाचार) । कोरिया जिले में 31 मई को महान समाज सुधारक और प्रजावत्सला शासिका देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। इस अवसर पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता पर केंद्रित होंगे।
राज्य शासन के निर्देशानुसार और कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजन की रूपरेखा तैयार करने की जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में सभी ग्राम पंचायत सचिवों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में देवी अहिल्याबाई के जीवन एवं कार्यों पर आधारित नुक्कड़ नाटक, गोष्ठियाँ, चित्र प्रदर्शनी और परिचर्चाएं आयोजित की जाएंगी। इन आयोजनों का उद्देश्य नागरिकों को उनकी प्रशासनिक कुशलता, सामाजिक सुधारों, जल प्रबंधन और महिला उत्थान जैसे कार्यों से अवगत कराना है।
इसके अतिरिक्त बालिकाओं व महिलाओं के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरणादायक संवाद आयोजित होंगे। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अभियान के तहत सामूहिक श्रमदान और सफाई अभियान भी चलाए जाएंगे, जिसमें गांव के सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थान और जल स्रोतों की साफ-सफाई की जाएगी।