Vedant Samachar

RAIPUR:अभनपुर पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव, निर्माणाधीन ओवरब्रिज का किया निरीक्षण

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर ,02 मई 2025(वेदांत समाचार) । डिप्टी सीएम अरुण साव अभनपुर पहुंचे और निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने कहा, आज अभनपुर पहुंच कर सड़क परिवहन के क्षेत्र में भारत सरकार की क्रांतिकारी भारतमाला सड़क परियोजना के निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित संबन्धित अधिकारियों से निर्माण की गुणवत्ता और कार्य स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान परियोजना की एक्सप्रेसवे सड़क का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारत माला प्रोजेक्ट के अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की संपूर्ण जानकारी दी।

Share This Article