Vedant Samachar

CG BREAKING:नदी पार कर जंगल पहुंचे दंतैल हाथी, दस गांवों में अलर्ट जारी…

Vedant Samachar
2 Min Read

धमतरी ,16अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । गरियाबंद के जंगल से 2 दंतैल हाथी धमतरी की सीमा क्षेत्र में घुस आए हैं. दोनों हाथी पैरी नदी को पार कर धमतरी के जंगल में आए हैं. दंतैल हाथियों के पैरी नदी पार करने की तस्वीरें भी सामने आई है. वन विभाग के मुताबिक गरियाबंद जिले के जंगलों में लंबे वक्त से हाथियों का बड़ा झुंड टिका हुआ है. गरियाबंद के जंगल हमेशा से हाथियों के रहने के लिए अनुकूल रहा है. धमतरी जिले में हाथियों की एंट्री होने से वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. वन विभाग ने 10 गांवों में मुनादी के जरिए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है.

धमतरी पहुंचे 2 दंतैल हाथी:

वन विभाग की टीम दंतैल हाथियों की निगरानी में जुट गई है. वन विभाग के कर्मचारी गांव गांव जाकर लोगों को सावधान रहने के निर्देश जारी कर रहे हैं. हाथियों की निगरानी के लिए कई कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात किया गया है. वन विभाग ने हथबंद, उत्तर सिंगपुर, जलकुंभी, रेंगाडीह, परसाबुडा, राजाडेरा गांव के लोगों को जंगल की ओर जाने से रोका है. इसके साथ ही कोरगांव (कनडबरा), मडेली, चारभांठा, बकोरी, बूढ़ाराव, बानियातोरा, सोनपैरी इन जगहों पर भी लोगों को सुरक्षित रहने हिदायत दी जा रही है.

डीएफओ कर रहे मॉनिटरिंग:
सीतानदी टाइगर रिजर्व फारेस्ट के डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि दो दंतैल हाथी पैरी नदी पार कर धमतरी की सीमा पर विचरण कर रहे हैं. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगरानी बनाई हुई है. लगातार ग्रामीण इलाकों में कोटवार और वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित रहने और जंगलों में जाने से मना किया जा रहा है.

Share This Article