Vedant Samachar

कोरबा में नाबालिग आदिवासी छात्रा से ब्लैकमेलिंग, आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा,12 मई 2025 (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र में एक युवक द्वारा नाबालिग आदिवासी छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता पहाड़ी कोरवा जनजाति से है और 9वीं कक्षा में पढ़ती है।

पीड़िता की मां ने बताया कि गांव का ही नारायण सिंह नामक युवक उनकी बेटी का अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर परिवार को परेशान कर रहा है। आरोपी युवक पीड़िता से मोबाइल पर बात करने का दबाव बनाता है और विरोध करने पर सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देता है।

आरोपी ने परिवार से पैसे भी मांगे हैं। पीड़ित परिवार विशेष जनजाति श्रेणी में आता है, जिन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इस घटना से मानसिक रूप से परेशान है।

रजगामार चौकी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

Share This Article