कोरबा,18 मार्च ( वेदांत समाचार)। अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिसियल्स एसोसिएशन (एआईडीईओए) ने एसईसीएल के महाप्रबंधक (श्रम-शक्ति) को एक पत्र लिखकर नव नियुक्त माइनिंग सरदारों की पदस्थापना में आरक्षण रोस्टर का पालन करने की मांग की है।
एसोसिएशन ने अपने पत्र में कहा है कि एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में माइनिंग स्टॉफ की पदस्थापना में एससी-एसटी अभ्यर्थियों की संख्या को आरक्षण रोस्टर के हिसाब से रखने की आवश्यकता है। एसोसिएशन ने कहा है कि कई क्षेत्रों में एससी-एसटी माइनिंग स्टॉफ की संख्या न के बराबर है, जबकि कुछ क्षेत्रों में उनकी संख्या अधिक है।
एसोसिएशन ने एसईसीएल प्रबंधन से आग्रह किया है कि नव नियुक्त माइनिंग सरदारों की पदस्थापना में आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाए, ताकि एससी-एसटी अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।
