Vedant Samachar

KORBA:दीपका नगर में भारी वाहनों के अवैध आवागमन पर रोक लगाने की मांग…

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,28 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। जिले के दीपका नगर में भारी वाहनों के अनियंत्रित आवागमन से स्थानीय नागरिकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका परिषद के पार्षद सुजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि दीपका नगर में भारी वाहनों का आवागमन 24 घंटे जारी रहता है, जिससे सड़क की स्थिति खराब हो रही है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ रही है।

पार्षद सुजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि नगर में 24 घंटे पुलिस निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा भारी वाहनों के अवैध प्रवेश को रोका जाए, जिससे दुर्घटनाओं से बचाव हो सके और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

इस पत्र की प्रतिलिपि नगर पालिका अधिकारी, पुलिस विभाग, ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों को भी भेजी गई है ताकि सभी स्तर पर इस समस्या का समाधान किया जा सके। स्थानीय नागरिकों ने भी इस मांग का समर्थन किया है और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।

नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू, एवं समस्त पार्षद गणों ने भी इस मांग का समर्थन किया है और जाकर के थाना में ज्ञापन सौंपा है।

Share This Article