Vedant Samachar

कोरबा में जख्मी हालत में मिला हिरण, वन अमले ने शुरू किया इलाज

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,15 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकी के सरहियानार नामक गांव में एक हिरण जख्मी हालत में देखा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक द्वारा घायल हिरण का इलाज शुरू किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि वन से भटके हिरण को कुत्तों द्वारा दौड़ा कर काटा जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को एक घर में सुरक्षित रखने ले आए। इसके बाद वन अमले को सूचना दी गई है।

Share This Article