नींबू-जलजीरा सहित मिलेगा 4 तरह का पानी
कोरबा,11अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल की दीक्षा महिला समिति ने एक अनूठी पहल की है। समिति ने तीन प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक प्याऊ घर शुरू किए हैं। यहां लोगों को सादा ठंडा पानी, नींबू पानी, जलजीरा और रूह अफजा का शरबत मिलेगा। समिति की अध्यक्षा रंभा मिश्रा के नेतृत्व में यह पहल की गई है। उक्त प्याऊ घर चौतुरगढ़ पर्यटन स्थल, भारतीय स्टेट बैंक परिसर प्रगतिनगर और व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स प्रगतिनगर दीपका में खोले गए हैं। इन जगहों पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। श्रीमती रंभा मिश्रा ने कहा कि उनकी समिति समाज के प्रति हमेशा जिम्मेदार रही है। गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है। समिति आगे भी ऐसे काम करती रहेगी। कार्यक्रम में नगर पालिका दीपका के पार्षद अरुणीश तिवारी भी उपस्थित थे। उन्होंने समिति के इस काम की सराहना की। पार्षद श्री तिवारी ने बताया कि इस सुविधा का फायदा बस स्टैंड में आने वाले ग्रामीणों के साथ दुकानदारों और राहगीरों को भी मिलेगा। समारोह में समिति के पदाधिकारी, सदस्य और कई स्थानीय नागरिक शामिल हुए। उम्मीद हैं की यह पहल अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी।