Vedant Samachar

DC vs RCB IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टॉप स्पॉट की जंग, अरुण जेटली स्टेडियम में होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला, जानिए कैसा होगा पिच बर्ताव, और संभावित प्लेइंग – 11

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,27अप्रैल 2025: IPL 2025 में रविवार का डबल हेडर क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच से भरा होने वाला है। जहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला न सिर्फ पॉइंट्स टेबल के लिए अहम है, बल्कि दोनों टीमें शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जी-जान लगा देंगी।

पॉइंट्स टेबल में कांटे की टक्कर

फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों और बेहतर नेट रन रेट के साथ टॉप पर काबिज है, जबकि आरसीबी भी 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस से खराब नेट रन रेट की वजह से बेंगलुरु को पीछे रहना पड़ रहा है। आज के मुकाबले में जीतने वाली टीम 14 अंक हासिल कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगी।

पिच का मिजाज:

बल्लेबाजों की होगी मौज अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। इस सीजन में यहां खेले गए दो मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 197 रहा है। गेंदबाजों के लिए इस पिच पर ज्यादा कुछ नहीं है, और वे ज्यादातर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। बीच के ओवरों में पिच थोड़ी धीमी हो सकती है, जो स्पिनरों के लिए मामूली राहत दे सकती है। हालांकि, इस सीजन में ऐसा ज्यादा देखने को नहीं मिला। टॉस जीतने वाली टीम निश्चित तौर पर पहले बल्लेबाजी चुनना पसंद करेगी, क्योंकि दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना इस मैदान पर चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

हेड-टु-हेड:

आरसीबी का पलड़ा भारी दिल्ली और आरसीबी के बीच अब तक 32 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें आरसीबी ने 19 और दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। खास तौर पर अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली का रिकॉर्ड आरसीबी के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। यहां खेले गए 10 मैचों में दिल्ली को 6 में हार मिली और सिर्फ 4 में जीत नसीब हुई। साल 2021 से दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जो बेंगलुरु की मजबूती को दर्शाता है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। इम्पैक्ट सब: दुष्मंथा चमीरा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा।

Share This Article