Vedant Samachar

दतैल हाथी ने ली एक और व्यक्ति की जान…माहभर में हाथी के हमले से पांच लोगों की मौत

Vedant Samachar
2 Min Read

सरगुजा,बलरामपुर,08 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र हाथियों का आतंक जारी है हाथी ने आज फिर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है जिससे लोगों में दशक एवं आक्रोश बना हुआ है मिली जानकारी के अनुसार रामानुजगंज परिक्षेत्र के चाकी गांव में दंतैल हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना उपरांत मौके पर वन विभाग के एसडीओ संतोष पांडेय वनकर्मियों के साथ पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार रुपए प्रदान किया।

बलरामपुर वनमंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर गांव-गांव में लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है कि जंगल में महुआ चुनने और जलावन लकड़ी लेने जाने वाले हाथी से दूरी बनाएं रखें इसके बाद भी गांव के ग्रामीणों में जागरूकता की कमी के कारण आज सुबह 7:30 बजे ग्राम चाकी निवासी देवनारायण सिंह पिता तिलकधारी सिंह (42) महुआ चुनने गए अपने परिजनों के लिए सायकल से भोजन पहुंचाने जा रहा था। अचानक एक दंतैल हाथी से बकसरिया पहुंच मार्ग के पास अचानक सामना हो गया। हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। सूचना उपरांत मौके पर वन विभाग के एसडीओ संतोष पांडे वनकर्मियों के साथ पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि 25 हज़ार रुपए प्रदान किया। वन विभाग के एसडीओ संतोष पांडेय ने बताया कि गांव-गांव में लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है कि हाथी से दूरी बनाएं रखें। एक दंतैल हाथी आज अलसुबह ही धमनी की ओर से प्रवेश किया है, वर्तमान में हाथी कक्ष क्रमांक 3459 चाकी में

विचरण कर रहा है। गांव के ग्रामीणों को हाथी से दूरी बनाएं रखने की समझाइश दी जा रही है।

Share This Article