Vedant Samachar

डांसिंग स्टार ब्रह्मा निषाद अब करेंगे एक्शन, नई फिल्म ‘तोर मया मा होगे खून खराबा’ का ट्रेलर लॉन्च!

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

CG Cenima News: सोशल मीडिया पर अपनी डांसिंग स्टाइल से लाखों दिलों पर राज करने वाले ब्रह्मा निषाद अब एक नए अवतार में नजर आएंगे। यूट्यूब पर उनकी आने वाली नई फिल्म “तोर मया मा होगे खून खराबा” (भाग – 1) का ट्रेलर हाल ही में करण साहू फिल्म प्रोडक्शन द्वारा लॉन्च किया गया। इस फिल्म में ब्रह्मा निषाद एक्शन हीरो के रूप में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं।

ट्रेलर हुआ रिलीज़, बढ़ा दर्शकों का उत्साह !

7 मार्च 2025 को शाम 7 बजे करण साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का यूनिक टाइटल “तोर मया मा होगे खून खराबा” पहले से ही चर्चा में था और अब इसका ट्रेलर रिलीज़ होते ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

फिल्म में कौन-कौन नजर आएंगे ?

फिल्म में ब्रह्मा निषाद के साथ गीतांजलि निषाद, शिव कश्यप, रमेश बघेल, अरविंद चंदन, नरेश श्रीवास, धनेश, अमित, त्रिलोचन, दुलार साहू, परमा, किशन, साहिल, प्रिया और हर्ष वर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

कम संसाधनों में बड़ा धमाका!

फिल्म का निर्माण सीमित संसाधनों के बावजूद बेहद उम्दा स्तर पर किया गया है, जिसमें छोटे कलाकारों को मौका देकर एक नई पहल की गई है। इससे न सिर्फ क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नए कलाकारों को भी एक बड़ा मंच मिलेगा।अगर आपने अब तक फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है, तो अभी देखिए और बताइए कि ब्रह्मा निषाद का नया अवतार आपको कैसा लगा? क्या आप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं?

Share This Article