रायगढ़ में सिलेंडर हुआ ब्लास्ट,ट्रक में खाना बनाते समय हुआ हादसा, इंजन का हिस्सा जलकर खाक…

रायगढ़,30 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रक के भीतर खाना बनाते दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है। 5 लीटर एलपीजी सिलंेडर के फटने के बाद ट्रक में आग लग गई और उसके सामने का हिस्सा जलने लगा। घटना के बाद मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जहां दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर में कबीर चैक ओड़िसा रोड पर स्थित एक निजी गोदाम में गुड़ खाली करने के लिए ट्रक आया था।

गोदाम के बाहर ट्रक खड़ी थी और ट्रक भीतर इंजन के पास 5 लीटर वाले एलपीजी सिलेंडर से खाना बनाने के लिए बर्तन चढ़ाया गया था। तभी अचानक से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना
इससे आसपास अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। देखते ही देखते ट्रक के सामने वाले हिस्से में आग लग गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना जूटमिल पुलिस व दमकल विभाग को दी।

जहां तत्काल दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में पाने का प्रयास किया गया। ऐसे में करीब आधे घंटे में आग को बुझा लिया गया।

मामले में जांच की जा रही
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि सिलेंडर के फटने से ट्रक के सामने हिस्से में आग लगी।

इससे कोई जनहानि नहीं हुआ है।आग की सूचना मिलने के बाद तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।