Vedant Samachar

एसईसीएल के सीएसआर प्रयासों को मिली ख्याति: निदेशक कार्मिक बिरंची दास को सम्मानित किया गया

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,18 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। एसईसीएल के सीएसआर प्रयासों को मिल रही है ख्याति – छत्तीसगढ़ के माननीय वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने स्मृति चिन्ह देकर निदेशक कार्मिक बिरंची दास को किया सम्मानित ,सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर में हेल्थकेयर स्किल डेवलपमेंट सेंटर के भूमिपूजन के अवसर पर माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा रमन सिंह , प्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर सहित कई हस्तियाँ उपस्थित थे।

राजधानी रायपुर के सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के नए हेल्थकेयर स्किल डेवलपमेंट सेंटर के भूमिपूजन के कार्यक्रम में निदेशक कार्मिक बिरंची दास विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए । उक्त आयोजन में माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा श रमन सिंह , छत्तीसगढ़ के माननीय वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, प्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर सहित छत्तीसगढ़ की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के दौरान एसईसीएल के सहयोग से जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 03 बच्चों का सफल ऑपरेशन के उपरांत गिफ्ट ऑफ़ लाइफ सेरेमनी में स्नेह भेंट भी प्रदान किया गया ।

विदित हो कि सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर के साथ एसईसीएल ने जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए सीएसआर के ज़रिए विशेष अनुबंध किया है तथा एसईसीएल के धड़कन प्रोजेक्ट को देश भर में ख्याति मिल रही है ।

Share This Article