Vedant Samachar

टायर फटने से क्रूजर वाहन नदी में गिरा, लोगों की सतर्कता से बची जान

Lalima Shukla
1 Min Read

कांकेर। भानुप्रतापपुर के पास अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक क्रूजर वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. हादसे के दौरान वाहन में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. संयोग से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि दुर्घटना के वक्त वाहन में कोई अन्य सवारी नहीं थी. नदी के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत तैरकर वाहन तक पहुंचे और घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला.

घटना की सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि, अभी तक नदी में डूबे वाहन को बाहर नहीं निकाला जा सका है.

गौरतलब है कि भानुप्रतापपुर का वार्षिक मेला चल रहा है, जिसमें इस तरह के वाहन यात्रियों को ढोने में लगे हुए हैं. यदि इस वाहन में सवारियां होतीं, तो यह हादसा बेहद गंभीर रूप ले सकता था.

Share This Article