Vedant Samachar

CRIME NEWS : सात लाख से अधिक की बाइक चोरी का खुलासा: 9वीं-10वीं के स्टूडेंट्स ने वारदात को दिया अंजाम, रोज अलग-अलग ‘Bike’ से जाते थे स्कूल

Lalima Shukla
2 Min Read

CRIME NEWS : मध्य प्रदेश में अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चोरी, लूटपाट डकैती जैसी वारदात मानो आम हो गई हो। इसी बीच शहडोल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग बाइक चोरों को पकड़ा है। यह आरोपी शहडोल-अनूपपुर जिले के अलावा छत्तीसगढ़ से भी बाइक चोरी करते थे I

दरअसल, शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले नूर अहमद के घर की बाउंड्री से 2 अप्रैल को उनकी बाइक चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने सोहागपुर थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित की शिकायत पर शहडोल पुलिस ने जांच के दौरान एक-एक कर तीन नाबालिग बाइक चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उन्होंने शहडोल-अनूपपुर के अलावा छत्तीसगढ़ से बाइक चोरी करना स्वीकारा।

इतना ही नहीं आरोपी ने बताया कि वह चोरी की गई बाइक को छत्तीसगढ़ के गौरेला में रखते थे। पुलिस ने 7 लाख से अधिक की चोरी की गई 7 बाइक बरामद कर कार्रवाई की है। पकड़े गए नाबालिग बाइक चोर कक्षा 9वी- 10वी के छात्र हैं। नाबालिगों को स्कूल जाने के लिए बाइक की जरूरत थी। लेकिन परिजन बाइक नहीं दिला रहे थे, जिससे वे चोरी की बाइक से रोज बाइक बदल-बदल कर स्कूल जाते थे।

Share This Article