Vedant Samachar

CRIME NEWS : देर शाम तीन बदमाशों ने व्यापारी से की 9 लाख की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Vedant samachar
2 Min Read

इंदौर। शहर के विभिन्न चौराहा पर चेकिंग कर रही पुलिस को चकमा देकर बदमाश चंद मिनट में बर्तन व्यापारी के साथ लूट की वारदात कर भाग खड़े हुए। रेकी करने के बाद में ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। बदमाश दो पहिया सहित ₹9 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

एरोड्रम थाना प्रभारी तरुण सिंह भाटी ने बताया कि शनिवार देर शाम 8 से साढ़े 8 बजे के पुलिस रेडियों ट्रेनिंग कॉलेज के सामने तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों द्वारा पहले 75 वर्षीय व्यापारी बाबूलाल गोयल निवासी द्वारकाधीश कॉलोनी को रोका और उसके बाद मारपीट की जिसके कारण उनकी आंख में भी चोट आई है। लुटेरे उनके दो पहिया वाहन छीन कर मौके से फरार हो गए।

कलेक्शन का पैसा डिक्की में रखा था

घटना के बाद राहगीरों की मदद से उनके परिवार को सूचना दी और शिकायत करने थाने पहुंचे है। बर्तन व्यापारी ने अन्य छोटे व्यापारियों से कलेक्शन के रुपए एक्टिवा की डिक्की में ही रखा था। संभवतः इस बात की जानकारी बदमाशों को थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले ले जा रहे हैं साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुटी है.

घटनास्थल के समीप पुलिस अधिकारियों के बंगले


जिस स्थान पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है उसके आसपास एपीटीसी का ट्रेनिंग सेंटर सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के बंगले और घर हैं। नजदीकी काफी प्राचीन मंदिर और आवाजाही होती है। इसके बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने में सफल हो गए।

Share This Article