Crime News : दिनदहाड़े डबल मर्डर, घर से बुलाकर दो युवकों को गोलियों से भूना, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा…

गाजीपुर,21 मार्च 2025 । शुक्रवार की सुबह यूपी के गाजीपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना मलदहिया बगीचे के पास सुबह करीब 11.30 बजे हुई, जहां दो बाइकों पर सवार हमलावरों ने चिलौना कला गांव के 18 वर्षीय अमन चौहान और 20 वर्षीय अनुराग सिंह उर्फ धोनी को घर से बुलाकर गोली मार दी। दोनों के सिर में नजदीक से गोलियां दागी गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर ऊंचौरी बाजार की ओर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

बता दें कि गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े, जहां उन्होंने खून से लथपथ अमन और अनुराग के शव देखे। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और शवों को पुलिस के कब्जे में लेने से रोकने की कोशिश की। परिजनों ने जिला अधिकारी (डीएम) को मौके पर बुलाने की मांग की और एंबुलेंस के आगे खड़े हो गए। सैदपुर और खानपुर थानों की पुलिस फोर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात को काबू में किया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मौके से तीन पिस्टल के खोखे बरामद हुए हैं, जो हत्यारों की क्रूरता की गवाही दे रहे हैं।

क्या है हत्या का रहस्य?


पुलिस के मुताबिक, अमन चौहान और अनुराग सिंह सुबह गांव में थे, तभी दो बाइकों पर आए अज्ञात हमलावरों ने उन्हें अपने साथ ले जाने के बहाने बुलाया। कुछ ही देर बाद बगीचे में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। हत्या का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस इसे आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है।

पुलिस जांच में जुटी, एसपी ने दिया बयान-


घटना की सूचना मिलते ही सीओ सैदपुर अनिल कुमार के नेतृत्व में खानपुर और सैदपुर थानों की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। गाजीपुर के एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया, प्रथम दृष्ट्या यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही इस वारदात का खुलासा होगा। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।