रायपुर में गायों की मौत: मेटल पार्क कन्हेरा श्मशान घाट के पास मिली 6 गायें मृत

रायपुर,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के थाना उरला क्षेत्र अंतर्गत मेटल पार्क कन्हेरा श्मशान घाट के पास आज सुबह 6 गायें मृत अवस्था में पाई गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा की कार्रवाई की। पशु चिकित्सक ने सभी मृत गायों का पोस्टमार्टम किया और परीक्षण के लिए एफएसएल भेजने के लिए बिसरा जप्त किया। घटना स्थल के पास 40-50 बोरी पशु आहार पड़ा हुआ था, जिसके सैंपल जप्त किए गए हैं। प्रथम दृष्टया पशु आहार को खाने से गायों की मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। उरला थाना द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नगर निगम की मदद से दफनाए गए शव

नगर निगम बिरगांव की टीम की मदद से सभी मृत गायों को पोस्टमार्टम के बाद दफनाया गया। इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन और पशु कल्याण विभाग अलर्ट पर हैं। इस बीच, भाजपा और कांग्रेस के बीच इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के दौरे के बाद 100 से अधिक गायों की मौत हुई है। वहीं, कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने गायों की मौत पर दुख जताया है और सरकार से कार्रवाई की मांग की है।