कोरोना वायरस ने पांच साल पहले पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई, और कई आज भी इसके असर से जूझ रहे हैं। भारत में भी लॉकडाउन, अस्पतालों में अफरा-तफरी, और ऑक्सीजन की कमी जैसे भयानक दृश्य सबने देखे थे। धीरे-धीरे हालात सामान्य जरूर हुए, लेकिन वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में फिर से एक मामला सामने आया है जिसने लोगों को एक बार फिर सतर्क कर दिया है। इसी बीच 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर दी जानकारी
आपको बता दें कि 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया सुरक्षित रहें और मास्क पहनना न भूलें।” उनकी इस पोस्ट के बाद फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनके जल्द ठीक होने की दुआएं भेजीं। बता दें कि शिल्पा शिरोडकर ने हम, आंखें, गोपी किशन जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।