Vedant Samachar

नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला,चांपा और अकलतरा में अध्यक्ष सहित पार्षदगणों ने ली शपथ

Lalima Shukla
2 Min Read
  • उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा 9 मार्च 2025। नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने आज उद्योग,वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला में एसडीएम जांजगीर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल और पार्षदगणों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद में प्रदीप नामदेव और पार्षदगणों को एसडीएम चांपा सुमित बघेल ने शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद अकलतरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती दीप्ती रोहित सारथी और पार्षदगणों को एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन सहित अतिथियों ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक श्री सौरभ सिंह, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े,पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन,पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, रमेश पैगवार, अमर सुलतानिया, प्रशांत सिंह ठाकुर,इंजी. रवि पांडेय,कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी , आम नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article