नई दिल्ली,30अप्रैल 2025 । भारत में इजरायली दूतावास ने बुधवार को वायरल हो रहे दावे की हवा निकाल दी है। इलमें कहा गया था कि इजरायल ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पत्र जारी कर जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य अभ्यास के दौरान एक भारतीय सेना के अधिकारी पर इजरायली डिफेंस फोर्स की महिला सैनिक के यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। इजरायल दूतावास की ओर से इसे ‘फर्जी खबर’ करार दिया गया है।
‘फर्जी खबरों का सहारा लेने वाले सफल नहीं होंगे’
भारत में इजरायली दूतावास ने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया है और कहा है कि फर्जी खबरों का सहारा लेने वाले, नफरत करने वाले, नुकसान पहुंचाने में सफल नहीं होंगे। जिस कथित लेटर की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, उस पर नाओर गिलोन के हस्ताक्षर थे, जो पहले भारत में इजरायल के राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं। दूतावास ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कोई आधिकारिक पत्र भारत को नहीं भेजा गया है।
“यह काम नहीं करेगा”
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इजरायली दूतावास ने कहा, “अविश्वसनीय! इजरायल और भारत के बीच संबंध इतने मजबूत हैं कि नफरत करने वाले इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के लिए फर्जी खबरों का सहारा लेते हैं। यह काम नहीं करेगा।”