बिलासपुर,02 मई 2025(वेदांत समाचार) : बिलासपुर में पदस्थ रहे अपोलो अस्पताल के फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के साथ ही अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बड़े आंदोलन करने जा रही है। इसे स्वास्थ्य न्याय यात्रा का नाम दिया गया है।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस नेता शामिल होंगे। यात्रा दोपहर दो बजे अपोलो अस्पताल चौक से शुरू होकर नेहरू चौक पहुंचेगी, जहां सभा का आयोजन किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि ” स्वास्थ्य न्याय यात्रा ” अपोलो चौक से शुरू होकर चिंगराजपारा, रामायण चौक, मेला चौक, जबड़ापारा, पुराना पुल, देवकीनंदन चौक, चांटापारा होते हुए नेहरू चौक पहुंचेगी।
अपोलो के चेयरपर्सन समेंत प्रबंधन पर हो FIR
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य न्याय यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य योजना आयुष्मान कार्ड का गरीब जनता को लाभ मिले। अपोलो के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव समेत अपोलो प्रबंधन के चेयरपर्सन डॉ प्रताप रेड्डी, एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन पृथा रेड्डी, रीजनल हेड डॉ मनीष मट्टू, अपोलो अस्पताल बिलासपुर के यूनिट हेड अर्णव राहा पर हत्या की धारा के तहत नामजद अपराध दर्ज किया जाए।
यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष समेंत प्रदेश के शीर्ष नेता होंगे शामिल
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि इस यात्रा को जनआंदोलन का रूप दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, फर्जी डॉक्टरों की नियुक्ति, स्वास्थ्य योजना आयुष्मान कार्ड का गरीब जनता को लाभ मिले।
यूक्रेन, कजाकिस्तान, रशिया समेत अन्य देशों से मेडिकल डिग्री की वैधता की जांच के साथ ही पीड़ित परिवारों को न्याय की मांग की जाएगी। इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित कांग्रेस के नेता शामिल होंगे।