रायपुर,03 मई 2025(वेदांत समाचार)। रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर उपजे विवाद को लेकर कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है। पूर्व विधायक लेखराम साहू इस समिति के अध्यक्ष होंगे। साथ ही प्रदेश पदाधिकारी प्रेमचंद जायसी, और सुनील माहेश्वरी समिति के सदस्य बनाए गए हैं। समिति सभी कांग्रेस पार्षदों और पदाधिकारियों से चर्चा कर प्रतिवेदन पीसीसी को देगी और इसी रिपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी फैसला लेगी।
