Vedant Samachar

KORBA: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” थीम के तहत आयोजन

Lalima Shukla
1 Min Read


कोरबा, 06 अप्रैल (वेदांत समाचार)। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निशुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर की विशेषताएं

दिनांक 7 अप्रैल 2025 सोमवार को पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका में प्रातः 10 से 2 बजे तक आयोजित।

छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे।

निशुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाएगा।

ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क करने के साथ-साथ आवश्यकता एवं उपलब्धतानुसार दवाईयां भी निशुल्क प्रदान की जाएंगी।

उद्देश्य


विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, जिसे इस शिविर के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।

अपील


लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने अंचलवासियों से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Share This Article