Vedant Samachar

SECL मुख्यालय में कंपनी स्तरीय कल्याण मंडल की बैठक संपन्न

Vedant samachar
1 Min Read
बैठक की अध्यक्षता श्री बिरंची दास निदेशक (एचआर) एसईसीएल ने की

बिलासपुर,21 मई 2025 । एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में कम्पनी कल्याण मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बिरंची दास निदेशक (एचआर) एसईसीएल ने की।बैठक में कम्पनी कल्याण मण्डल के सम्मानित सदस्यों बजरंगी साही, महेन्द्र पाल सिंह, देवेंद्र कुमार निराला, प्रीतम नाथ पाठक, राजेश शर्मा, पी चंद्रकांत, मुख्यालय बिलासपुर से आलोक कुमार, महाप्रबंधक (कल्याण/सीएसआर/सिविल), सीडीएन सिंह महाप्रबंधक (वित्त), श्रीमती डॉ प्रतिभा पाठक, सीएमएस, डीपी सामल, महाप्रबंधक (मा.स/औद्योगिक संबंध/एनईई), श्रीमती रीता त्रिवेदी, मुख्य प्रबन्धक (कार्मिक/कल्याण), एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में कर्मचारी कल्याण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के अंत में इसी माह सेवानिवृत हो रहे श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक (कल्याण/सीएसआर/सिविल) को उपस्थितों द्वारा सम्मानित किया गया।

Share This Article