बस्तर के सुखद भविष्य के लिए समन्वय के साथ करेंगे उद्योगों का विकास- कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह
जगदलपुर,01 मई 2025(वेदांत समाचार)। कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप बस्तर संभाग में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एनएमडीसी स्टील प्लांट नगरनार तथा स्थानीय उद्यमियों के मध्य बेहतर समन्वय जरूरी है, जिससे स्थानीय स्तर पर सहायक उद्योगों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापना सहित सेवा उद्योग-व्यवसाय को प्रोत्साहन मिल सके। इन सभी समन्वित प्रयासों से उद्योगों के विकास के साथ ही रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी को बल मिलेगा और बस्तर एक सुखद भविष्य की ओर अग्रसर होगा। कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह बुधवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में एनएमडीसी स्टील प्लांट के अधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं की समन्वय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा बस्तर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 में विशेष प्रावधान किए गए हैं। इस दिशा में अभी हाल ही में जगदलपुर में आयोजित विकसित बस्तर की ओर परिचर्चा में बस्तर संभाग के विकास में उद्योगों की अहम भूमिका को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुई है। जिसे मूर्त रूप देने के लिए बस्तर संभाग में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ खनिज आधारित, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन उद्योगों की असीमित संभावनाओं को साकार करने का रोडमैप तैयार किया गया है।
बुधवार को आयोजित बैठक में बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्याम सोमानी ने नगरनार स्टील प्लांट के रिकार्ड उत्पादन के लिए एनएमडीसी स्टील प्लांट के अधिकारियों को बधाई देते हुए स्थानीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों और नगरनार स्टील प्लांट की भागीदारी से बस्तर क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर औद्योगिक वातावरण निर्मित करने का सुझाव दिया। बैठक के दौरान बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार क्षेत्र में लगने वाले स्थानीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को नगरनार स्टील प्लांट के सहायक उद्योग का दर्जा देने एवं सहायक उद्योगों के साथ अनुबंध निष्पादित करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड को प्रस्ताव भेजने पर सहमति दी गई। वहीं नगरनार स्टील प्लांट के संचालन हेतु आवश्यक छोटी-छोटी मशीनरी वस्तुओं और वाहनों, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर आदि सेवा उद्योगों एवं व्यवसाय के लिए स्थानीय स्तर पर आपूर्ति एवं सेवा देने 25 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित करने भी प्रस्ताव छत्तीसगढ़ राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड को प्रेषित किए जाने सहमति जताई गई। साथ ही नगरनार स्टील प्लांट के मुख्य एवं सहायक उत्पाद कोलतार क्रुड, पिग आयरन, क्वाइल, स्लैग, सल्फर इत्यादि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आगामी 15 दिवस के भीतर नगरनार स्टील प्लांट के अधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों द्वारा सयुंक्त रूप से प्लांट अवलोकन करने सहित समन्वय बैठक करने का निर्णय लिया गया। जिसमें आवश्यकता के अनुरूप उत्पादों की उपलब्धता तथा अन्य मसलों पर विचार-विमर्श की जाएगी। बैठक में अधिशासी निदेशक एनएमडीसी स्टील प्लांट नगरनार एमएनव्हीएस प्रभाकर, डिप्टी कमिश्नर आरती वासनिक एवं गीता रायस्त, मुख्य महाप्रबंधक उद्योग अजीत सुन्दर बिलुंग सहित एनएमडीसी स्टील प्लांट के अन्य अधिकारी और बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी मौजूद रहे।