कोलियरी मजदूर कांग्रेस के महासचिव और मानकीकरण कमेटी सदस्य शिवकांत पांडेय ने एचएमएस/एचकेएमएफ के महासचिव हरभजन सिंह को पत्र लिखकर 20 मई के प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा है।
श्री पांडेय ने अपने पत्र में कहा है कि हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर हमले के जवाब में “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता ने देश में देशभक्ति और एकता का माहौल बना दिया है। ऐसे में कोई भी टकराव या विरोध की कार्रवाई वर्तमान राष्ट्रीय भावना के अनुरूप नहीं हो सकती।
श्री पांडेय ने यूनियन नेताओं की दोहरी जिम्मेदारी का उल्लेख करते हुए कहा है कि एक तरफ मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा और दूसरी तरफ राष्ट्रीय हित की चिंता, विशेषकर जब देश किसी गंभीर परिस्थिति से गुजर रहा हो।
उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि हड़ताल को एक उपयुक्त समय पर स्थगित किया जाए, जब जनसमर्थन और संवाद के लिए बेहतर माहौल हो। श्री पांडेय ने हरभजन सिंह से निवेदन किया है कि वे इस प्रस्ताव पर विचार करें और राष्ट्र व मजदूर आंदोलन के हित में सामूहिक निर्णय लें।
श्री पांडेय ने पत्र की प्रतिलिपि इंटक के विधायक कुमार जयमंगल सिंह, एस क्यू जामा, एटक के रमेंद्र कुमार और सीटू नेता डीडी रामनन्दन को भी दी है। अब देखना यह है कि हरभजन सिंह और अन्य यूनियन नेता इस प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लेते हैं या नहीं।