रसेला, मुड़ागांव, चरौदा एवं मड़ेली पहुंचकर शिविर स्थल का किया निरीक्षण
गरियाबंद,02 मई 2025(वेदांत समाचार) । कलेक्टर बीएस उइके ने 05 मई से आयोजित होने वाले समाधान शिविरों की तैयारियों का जायजा लेने छुरा क्षेत्र के रसेला, मुड़ागांव, चरौदा एवं मड़ेली पहुंचे। उन्होंने सभी जगह के शिविर स्थलों में जाकर आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी जगह छायेदार स्थानों को शिविर के लिए चिन्हांकित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर स्थलों में व्यवस्थित रूप से सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये। गर्मी के मौसम को देखते हुए छायेदार जगहों में ही शिविर आयोजित की जाये। साथ ही शिविर में आने वाले लोगों के लिए पानी एवं पर्याप्त बैठक व्यवस्था की भी तैयारी सुनिश्चित कर ले। उन्होंने इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर नवीन भगत, छुरा एसडीएम नेहा भेड़िया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।