सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आदिवासी बहुल विकासखण्ड के विकास में सहभागी बनने हेतु पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की दी हिदायत
बालोद,10 अप्रैल 2025 । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जनपद पंचायत सभाकक्ष डौण्डी में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आदिवासी बहुल डौण्डी विकासखण्ड में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर आदिवासी बहुल डौण्डी विकासखण्ड के विकास में सहभागी बनने की हिदायत भी दी। इस अवसर पर चन्द्रवाल ने विभागवार शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने मौजूदा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आम जनता के लिए समुचित मात्रा में पेयजल एवं निस्तारी हेतु संबंधित विभागों द्वारा पानी की प्रबंध करने हेतु किए गए उपायों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विकासखण्ड में कही पर भी पेयजल संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल उसका निराकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम नूतन कंवर, तहसीलदार देवेन्द्र नेताम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मण्डले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने बारी-बारी से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य, पशु पालन आदि सभी विभाग के कार्योंे की समीक्षा की। चन्द्रवाल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए वित्तिय वर्ष 2024-25 में मानव दिवस के लक्ष्य एवं उनके विरूद्ध उपलब्धि के संबंध में जानकारी ली। चन्द्रवाल ने अमृत सरोवर के कार्यों की समीक्षा करते हुए अमृत सरोवर के आसपास मिट्टी के कटाव रोकने हेतु वृक्षारोपण कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड में तरल अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्योें की समीक्षा करते हुए महिलाओं एवं आम जनता को अधिक से अधिक रोजगारमूलक कार्यों से जोड़ने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए डौण्डी विकासखण्ड में निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना, राज्य छात्रवृत्ति योजना के अलावा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से स्कूली बच्चों के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने तहसीलदार एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को संयुक्त रूप से शिविर लगाकर शत प्रतिशत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड में एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहिन शालाओं की संबंध में जानकारी ली।
चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को डौण्डी विकासखण्ड में जनता को बेहतर एवं सुगम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में उन्होंने टीकाकरण के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य को शत प्रतिशत पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों की भर्ती, टी.बी. एवं कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए शासकीय योजनाओं का निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा। जिससे आम जनता को शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।