Vedant Samachar

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ग्राम पंचायतों में 7 से 21 अप्रैल तक राजस्व शिविर लगाने के दिए निर्देश

Vedant Samachar
3 Min Read

फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल में किसान पंजीयन में लाएं तेजी – कलेक्ट

जांजगीर-चांपा 1 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन चौपाल, जनसमस्या निवारण आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती के संबंध जानकारी लेते हुए रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत वार राजस्व शिविर 7 से 21 अप्रैल तक लगाने के निर्देश सभी एस डी एम को दिए।


कलेक्टर श्री छिकारा ने बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री के प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को किसानों के पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को ब्लड बैंक शिविर सतत रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में किसानों की खाद बीज की मांग को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में आवश्यकतानुसार खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में प्राप्त जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों का संबंधित अधिकारियों से लक्ष्य अनुरूप जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रगति लाने कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पीएम आवास योजना के तहत रैपिड एसेसमेंट सर्वे के तहत लाभार्थियों की पहचान करने व योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने कहा। उन्होंने स्वीकृत आवास, पूर्ण आवास, प्रगतिरत आवास, अप्रारंभ आवास के विषय में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री छिकारा ने अपार आईडी बनाने को लेकर डीईओ व बीईओ सहित समग्र शिक्षा के अधिकारियों अपार आईडी का लक्ष्य निर्धारित कर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने बैठक में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, जल शक्ति अभियान अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, मनरेगा, जल जीवन मिशन के कार्य, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पेंशन, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीइओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This Article