बलौदाबाजार, 27 मार्च । कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गुरुवार क़ो नवीन क़ृषि उपज मण्डी परिसर मे संचालित मनोविकास केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न मानसिक विकारों से पीड़ित बच्चों क़ो दी जा रही ईलाज की सुविधाएं की जानकारी ली एवं बच्चों के माता -पिता की प्रतिक्रियायें से अवगत हुए। अभिभावकों ने बताया कि मनोविकास केंद्र मे ईलाज से बच्चों मे सुधार आ रहा है।
कलेक्टर एवं एसएसपी ने केंद्र के एडमिन कक्ष, चिल्ड्रन हॉल,फिजियोथेरेपी रूम, ऑडियोमेट्री रूम सहित बैठक हाल का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों की जरुरत के अनुसार आवशयक ईलाज, अभ्यास, थिरेपी आदि नियमित रूप से कराने के निर्देश दिये।
बताया गया कि वर्तमान में 40 विशेष देखभाल वाले बच्चे मनोविकास केंद्र में भर्ती है। इन बच्चों क़ो पढ़ाने के लिए 3 स्पेशल एजुकेटर हैं। फिजियो थिरेपिस्ट, ऑडियो मेट्रियोलॉजिस्ट और योगा प्रशिक्षक हैं। मनोविकास केंद्र केवल डे बोर्डिंग है। दिन मे ही बच्चों क़ो रखा जाता है। बच्चों क़ो घर से लाने एवं पहुंचाने के लिए बस की सुविधा है।
उल्लेखनीय है कि डीएमएफ फण्ड से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये क़ी लागत से समाज कलयाण विभाग के माध्यम से संचलित होने वाले यह मनोविकास केंद्र अपने तरह का प्रदेश का पहला केंद्र है।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, एसडीएम सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।