सुशासन तिहार के दौरान फिल्ड में दौरा जाना सुनिश्चित करें अधिकारी
राजनांदगांव ,09अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सुशासन तिहार 2025 के लिए सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान पेटी में आवेदन जमा कराएं। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार https://sushasantihar.cg.nic.in में विभागवार समस्याओं, शिकायतों एवं मांग के संबंध में जानकारी अपडेट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निराकरण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। सभी अधिकारी सुशासन तिहार के दौरान एक-एक विकासखंड में फिल्ड में दौरा जाना सुनिश्चित करें। सुशासन तिहार के दृष्टिगत उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराकरण का कार्य जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं देखेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी मांग व समस्या के संबंध में नीतियों में परिवर्तन हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। प्रतिदिन पोर्टल का अवलोकन कर निराकरण करना सुनिश्चित करें। आवेदनों को अपलोड करने का कार्य प्रतिदिन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि सक्रियता एवं तत्परता के साथ कार्य करते हुए शासन की योजनाओं से जनमानस को लाभान्वित करना है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने उक्त बातें आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पेयजल की समस्या के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पेयजल की आपूर्ति के लिए हैण्डपंप मरम्मत कराते रहे। बारिश के समय हर गांव में जल संरक्षण के लिए नाला बंधान का कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि जल संरक्षण के दृष्टिगत बड़े गहरे तालाब बनाने की आवश्यकता है, ताकि वहां पानी की उपलब्धता बनी रहे। निर्माण विभाग को इसके लिए कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि श्रमदान के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणजनों के सहयोग से बारिश के पानी को रोकने के लिए तालाब गहरीकरण हेतु श्रमदान कराएं। उन्होंने योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए शिविर लगाकर प्रमाण पत्र का वितरण एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो गए है, उनके पेंशन से जुड़े प्रकरणों का प्राथमिकता देते हुए निराकरण करें। कलेक्टर ने पौधरोपण, डीएमएफ के प्रस्ताव, भू-अर्जन के संबंध में जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि सुशासन तिहार 2025 के तहत प्राप्त आवेदनों का प्रविष्टि करते समय उसकी प्रकृति के अनुसार करें। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकता से प्रविष्टि करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।